प्रेम सोमवंशी,कोटा. जिले में एक अजीबो गरीब हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जहां आरोपी ने हत्या करने के लिए जो तरीका अपनाया है, वह काफी चौंकाने वाला है. इस आरोपी ने हत्या के लिए न तो धारदार हथियार अपनाया है और न ही गोली मारकर हत्या की है. इस आरोपी ने हत्या के लिए तीर धनुष का सहारा लिया है. आरोपी का निशाना इतना अचूक है कि वो दूर से ही धनुष से निशाना साधकर तीर की मदद से किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है और अपने इसी हुनर का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार​ दिया.

इस आरोपी का नाम मंगल मांझी है, जो कि कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी के ग्राम मांझीपरा का रहने वाला है. इस पर आरोप है कि उसने गांव के ही रहने वाले रामजी पांडे को तीर मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब रामजी मंगलवार की सुबह अपने खेत में लगे प्याज की फसल को देखने पहुंचे थे. उसी दौरान आरोपी मंगल मांझी ने धनुष से निशाना साधते हुए रामजी पर तीर चलाया जो सीधे रामजी के गले में लगा और देखते ही देखते कुछ ही समय में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने घेराबंदी करते हुए तत्काल आरोपी को पकड़ लिया. साथ ही इस मामले की जानकारी कोटा पुलिस को भी दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी मंगल सिंह गांव के लोगों को प्रताड़ित करता था. उसके चलते गांव के लोग परेशान थे.

आरोपी मंगल की पत्नी ने बताया कि वह हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. घटना के एक दिन पूर्व भी रात में आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उसने मृतक से मंगल को समझाने के लिए कहा था. जिस पर मृतक द्वारा कई बार मंगल को समझाईश दी गई कि वह इस तरह से अपनी पत्नी और गांव वालों को परेशान ना करें.

मृतक की यही बात आरोपी मंगल को पसंद नहीं आई और उसने मौका मिलते ही मंगलवार की सुबह तीर मारकर रामजी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.