पवन दुर्गम, बीजापुर. नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे, नक्सलियों को पकड़ने का अभियान जोरों पर है. डीआरजी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम में जिले के अलग-अलग थाने से 7 फरार स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसरा थाना नैमेंड से 3 और थाना बेदरे से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज थे. मुखिबर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने क्षेत्र में 10 अक्टूबर को सघन सर्चिंग कर पेद्‌दाकोड़ेपाल, कैका, कडेर, घुमरा की ओर रवाना हुई थी.

थाना नैमडे अंतर्गत पकड़े गये नक्सली  

  1. ओयाम सोनू पिता आयतु उम्र 22 वर्ष, निवासी घुमरा डोगीपारा. नैमेंड़ में कुल 11 स्थाई वारंट लंबित के साथ कई अपराध दर्ज है. यह नक्सली मिलिशिया सदस्य का है.
  2. हपका बुधराम पिता मासा उम्र 25 वर्ष, निवासी घुमरा पटेलपारा के विरूद्ध 07 स्थाई वांरट लंबित के साथ थाना नैमेंड़ के कई अपराध दर्ज है.
  3. ओयाम सुखराम पिता आयतु उम्र 20 वर्ष, निवासी घुमरा डोंगीपारा के विरूद्ध 02 स्थाई वारंट लंबित है.

थाना बेदरे अंतर्गत पकड़े गये नक्सली

  1. मज्जी बत्ते पिता महरू जाति मुरिया उम्र 42 वर्ष, निवासी मादेपुर थाना बदरे के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट लंबित है.
  2. मज्जी बत्ते पिता कुच्चा उर्फ केशा जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष, निवासी मादेपुर थाना बेदरे के विरूद्ध 03 स्थाई वांरट लंबित है.
  3. कोलू मज्जी पिता महरू जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष, निवासी मादेपुर थाना बेदरे के विरुद्ध 1 वारंट लंबित है.
  4. पुगेटी ईरपा पिता बण्डे मुरिया उम्र 41 वर्ष, निवासी तिमिरगुण्डा थाना बेदरे के विरूद्ध 01 वारंट लंबित है.