बलौदाबाजार. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां 2 आरक्षकों को लाइन अटैच करने का एसएसपी दीपक झा ने आदेश जारी किया है. आरक्षकों ने बिना वारंट ग्रामीण के घर घुसकर गाली- गलौच कर तलाशी ली थी. साथ ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि, भाटापारा ग्रामीण थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है. लाइन अटैच करने की वजह यह है कि, लोरीक शांडिलय, स्नेहिल कैवर्त ने थाने में आरक्षकों के खिलाफ बिना वारंट घर में घुसकर गाली- गलौच कर मारपीट की. साथ ही अवैध तरीके से वसूली का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी दीपक झा ने दोनों को लाइन अटैच का आदेश जारी कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…

पूरे मामले को लेकर एसएसपी झा ने कहा कि, ग्रामीण के द्वारा आरक्षकों के खिलाफ लिखित में शिकायत के साथ एक वीडियो भी भेजा गया है. शिकायत में ग्रामीण ने कहा कि आरक्षकों ने पहले पान ठेले की जांच की. जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद घर की तलाशी की, जहां महिलाएं भी थी, जांच के दौरान उनके साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी. उसके बाद भी तलाशी ली गई. कुछ नहीं मिलने के बाद मारपीट कर गाली-गलौच किया गया. शिकायत में प्रार्थी ने यह भी लिखा कि आरक्षक अवैध शराब के कारोबारी को संरक्षण दे रहे हैं, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है. साथ ही
डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें