मनोज यादव, कोरबा. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की है. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालात सामान्य बताई जा रही है. महिला का आरोप है कि पुलिस उसके साथ न्याय नहीं कर रही है. उसे लगातार घुमाया जा रहा है. पीड़िता की नहीं, आरोपी की सुनी जा रही थी, और आज मुझे कमरे से बाहर कर दिया.

दरअसल रामपुर चौकी प्रभारी ने आयशा को तलब किया था, जब वह अपनी मामी के साथ चौकी पहुंची तो प्रभारी वहां नहीं मिले. इस स्थिति में वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई. आयशा बानो के साथ उसकी मामी रजिया गई हुई थी. रजिया की माने तो आयशा और उसके शौहर को पुलिस ने तलब किया था. इस दौरान आयशा के शौहर की बात सुनी जा रही थी और उसकी बात को अनदेखी की जा रही थी. इस दौरान उसे बाहर रुकने को कहा गया. इसके बाद उसने ये घातक कदम उठा लिया. पुलिस ने कहा कि आयशा कब और कैसे कहा से क्या लेकर आई थी इसकी जानकारी नहीं है. जब वो सेवन करने लगी तो वो उसको रोकने की कोशिश की गई.

यह है पूरा मामला

26 अगस्त 2019  को अदालत परिसर में मोहम्मद नियाज खान ने अपनी बेगम आयशा बानो को तीन बार तलाक कहा था. इस मामले की रिपोर्ट लिखाने के बाद पुलिस ने 4 सितंबर को नियाज खान के खिलाफ  एफआईआर  किया था. जिस दिन नियाज खान ने तीन बार तलाक कहा था. यह बात मीडिया में आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपी नियाज खान की गिरफ्तारी नहीं हुई. उसकी गिरफ्तारी को लेकर आयशा बानो लगातार थाने के चक्कर काटती रही.

इस बीच उसने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में भी इंसाफ की गुहार लगाई. लगातार अवसाद की स्थिति में आयशा ने कई बार यह चेतावनी भी दी थी कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. पुलिस ने शायद इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आखिरकार आयशा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में विषपान कर लिया. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी बने नियाज खान को गिरफ्तार भी कर लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता पुलिस कार्यालय के बाहर जहर सेवन कर ली थी. मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का था. न्यायालय में भी दोनों का मामला चला, जिसमें पति आरोपों से बरी हुआ था. इसके बाद महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज किया था. इसमें पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही थी. महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है.