शिवम मिश्रा, रायपुर। मैट्रिमोनियल साइट में युवक से दोस्ती के बाद तलाकशुदा महिला हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. मामले में पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी के मुताबिक, महिला ने मैट्रिमोनियल (शादी वाली) साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, उसी के जरिए आरोपी मुंबई निवासी मनीष अर्जुन का परिचयन हुआ और फिर युवक ने फेसबुक पर महिला से मित्रता बांधी. आरोपी ने स्वयं को बीएमडब्ल्यू कंपनी इंग्लैंड में सुपरवाइजर होना बताया था,

आरोपी ने महिला को गिफ्ट भेजने का झांसा दिया. इसके बाद महिला के पास फोन आया, जिसमें खुद को कस्टम वाला बताकर गिफ्ट में पैसे होने की बात कहते हुए इसे भेजने पर जुर्माना लगने की बात कहते हुए एक लाख 40 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद युवक ने महिला से संपर्क तोड़ लिया. महिला को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. सिविल लाइन पुलिस के पास अभी सबूत में सिर्फ युवक का मोबाइल नंबर ही है.