समीर शेख/कपिल शर्मा, बड़वानी/हरदा। MP Crime News: बड़वानी में पति के हर दिन की मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हरदा में चोरों ने सूने घर से नकद समेत 4-5 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पहले मामले में बड़वानी जिले में 19 अप्रैल को राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दानोद में घर में सुरेश नामक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की विवेचना करते हुए मृतक की पत्नी धनी बाई को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार सुरेश की मौत की सूचना पर पंहुची पुलिस को मृतक की पत्नी गुमराह कर रही थी। महिला ने बताया के सुबह ही वह मजदूरी करने चली गई थी। उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शक के आधार पर जब धनी बाई से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया के उसका पति आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने हंसिय़ा से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सिर्फ 4 घंटे में मामले का खुलासा करने पर बड़वानी एसपी ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इधर हरदा के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छीपानेर रोड गुर्जर बोर्डिंग के पास शोकल कॉलोनी में चोरों ने मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर ताले तोड़कर नकद समेत 4 से 5 लाख रुपए के जेवरात चुरी कर लिया। परिजन जब सुबह घर आए तो घर का ताला टूटा हुआ देखा। टूटे हुए ताले को देखने पर उनके होश उड़ गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
घर मालकिन रजनी राठौर ने बताया कि उनकी सास की मौत हो गई है। इसलिए पिछले 8 दिन से जेठ के घर पर गई थी। मंगलवार देर रात घर में रखे 75 हजार रुपए नकद समेत 4-5 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिया। हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीती रात छीपानेर रोड पर शोकल कॉलोनी में सुने घर में चोरों ने धावा बोलकर नकद समेत करीब 4 से 5 लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें