शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को खुद पर इल्जाम को गलत ठहराने के लिए अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देनी पड़ी है. क्या 21वीं सदी में किसी महिला को खुद को सही साबित करने के लिए अंगारों पर चलना पड़ेगा. हालांकि इस महिला ने खुद की जान की परवाह किए बिना दो बार अंगारों पर चलती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः पॉश कॉलोनी में चोरों का धावा, मजिस्ट्रेट के साथ ही एक अधिकारी के घर पर हाथ किया साफ, सरकारी वाहन भी ले उड़े

मामला सौसर तहसील के ग्राम रामकोना के एक दरगाह का बताया जा रहा है. जहां पति पर वशीकरण करने का महिला पर सास ने आरोप लगाया था. मौका था मोहर्रम का. इस दौरान दरगाह के बाबा ने महिला पर उसके रिश्तेदारों द्वारा कलंक लगाए जाने की बात कर रहा है और उसे पाक साफ साबित करने के लिए जलते अंगारों पर चलने को कहता हुआ नजर आता हैं. जिसके बाद दो और महिला 2 बार चलती भी है,और बाद में उसके पैर जले या नहीं चेक करने को कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें ः MP उपचुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, 8 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

महिला ने बताया है कि उसकी सास और ससुराल वाले पति को अपने बस में करने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है. इसी का सबूत देने के लिए दो बाबा की दरगाह में आई थी. बाबा के सामने उसने अपनी मर्जी से अंगारों में चलकर सबूत दिया है.

इसे भी पढ़ें ः बैजनाथ महादेव की शाही सवारी को लेकर भाजयुमो और हिंदू संगठन का हंगामा, पुलिस पर पथराव के बाद कई हुए गिरफ्तार

बाबा ने बताया कि महिला को उसका परिवार, पति को कुछ खिलाने के नाम पर कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा है. जिसको पाक साफ साबित करने के लिए उसने महिला की परमिशन से यह सब किया है. वहीं महिला का कहना है कि वह अपनी मर्जी से इसके लिए राजी हुई थी. ताज्जुब इस बात का भी है कि गांव वाले बाबा के साथ उसके समर्थन में खड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में सियासत हुई तेज, मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- थाने का घेराव करने वालों पर चलाया जाए देशद्रोह का मामला

महिला के पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी पर भरोसा था, उसकी मां और पत्नी के बीच अनबन थी. जो अब दूर हो चुकी है. इधर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के सदस्य ने कहा कि बाबा अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहा है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब