अयोध्या. बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक माैर्य का विवाद इन दिनों चर्चा में है. वहीं कई पुरुष अपनी पत्नी को ज्योति मौर्य बोलकर ताना मार रहे हैं. कुछ इसी प्रकार का मामला अयोध्या जिले से भी सामने आया है. यहां एक महिला अपने दोस्त के साथ बैठकर चाय पी रही थी. इसी दौरान उसके पति पहुंच गया और अपनी पत्नी और उसके दोस्त से बहस करने लगा. इस दौरान पति ने अपनी पत्नी को ज्योति मौर्य कह दिया. पति के ज्योति मौर्या मौर्य कहने पर पत्नी ने केस दर्ज करवाया है.

अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित बरईपारा निवासी युवती निशा प्रजापति पुत्री आसाराम का कहना है कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के उसुरू में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. कल शाम 7:00 बजे अपने कमरे से चाय पीने के लिए गुरु नानक स्कूल के निकट धर्म कांटा के पास पहुंचीं तो वहां लाइब्रेरी में साथ पढ़ाई करने वाला राहुल मिल गया. इसी बीच रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी गांव निवासी उसके जेठ प्रेम कुमार प्रजापति और पति अनु कुमार अपने साथ 5 लोगों को लेकर पहुंचे और उससे अभद्रता शुरू कर दी. गाली-गलौज की और उसको ज्योति मौर्या कहा. इतना ही नहीं मित्र राहुल को मारने-पीटने लगे. हल्ला-गुहार पर आसपास के लोग दौड़े तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

इसे भी पढ़ें – ज्योति मौर्य जैसा यहां भी हुआ कांड : पति ने पढ़ा- लिखाकर नौकरी के लिए पत्नि को भेजा विदेश, दुबई पहुंचते ही…

निशा की तरफ से थाने में दी गई तहरीर के अनुसार हमलावरों में एक मोनू भी था जो यही एक अस्पताल में काम करता है और बाकी लोग एक पैथोलॉजी लैब से जुड़े थे. शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट, धमकी, गाली-गलौज और अश्लीलता की धारा में केस पंजीकृत किया है. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता युवती का अपने पति से विवाद चल रहा है और विदाई का वाद पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक