नासीर बेलीम, उज्जैन। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर वीडियो शूट करने वाली महिला ने विवाद बढ़ने के बाद माफी मांग ली है। महिला ने अपने सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि- मेरा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। मेरे वीडिया बनाने से किसी की भी धार्मिक भावन को ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। मैंने सोशल मीडिया पर से अपना वीडियो भी डिलीट कर दिया है।
दरअसल मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में एक वीडियो शूट किया। वीडियो में उसने फिल्मी गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने की मिक्सिंग कर दी और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वीडियो महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया गया है।
इसे भी पढ़ेः सबसे बड़ी कार्रवाईः MP में 400 किलो गांजा जब्त, पिकअप में नारियल के नीचे छिपाकर ले जा रहा था आरोपी
पुजारियों ने मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करने की थी मांग
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पंडित और पुजारी ने इसे आपत्तिजनक बताया था। पुजारियों ने महिला को आगे से मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर युवती ने माफी मांग ली और वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया।
इसे भी पढ़ेः MP की BJP सरकार में गायों की दुर्दशा, असामाजिक तत्वों ने 150 गायों को हजारों फीट खाई में धकेला, 50 की मौत
महिला के इंस्टाग्राम पर हैं डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
मनीषा रोशन इंदौर की रहने वाली है। उसने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो अपलोड किए, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ये दोनों वीडियो डिलीट कर दिए गए। दोनों वीडियो में एक 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का था। इंस्टाग्राम पर उसके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक