रायपुर. शहर की एक इनफर्टिलिटी सेवा प्रदाता संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन किए. इस अवसर पर हॉस्पिटल द्वारा उन खूबसूरत और साहसी महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने बाँझपन से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने का साहस दिखाया. संस्था ने उन महिलाओं को आमंत्रित किया जो तमाम पारिवारिक और सामाजिक दबाव के बावजूद अपने परिवार को सम्पूर्णता देने के लिए निर्भीकता से चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ी.

छत्तीसगढ़ में पहली बार 200 से भी अधिक आईवीएफ बेबीज़ पंढरी में एक ही छत के नीचे एक ही समय में अपने पैरेंट्स के साथ एकत्रित हुए. छत्तीसगढ़ के पहले आईसीएसआई बेबी ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किए. कार्यक्रम के दौरान “पैरेंटिंग एक कौशल है” विषय पर उपस्थित पैरेंट्स को सम्बोधित करते हुएए बच्चों के पालन.पोषण संबंधी टिप्स भी प्रदान किये गए. इस अवसर पर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों और गेम्स ने पालकों के साथ-साथ बच्चों का भी उत्साह बढ़ाया.

इस आयोजन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से बेबीज़ आये थे, पैरेंट्स ने इस अवसर पर बच्चों के लिए उपलब्ध निशुल्क सम्पूर्ण चेकअप सुविधा का भी लाभ लिया.