शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर तोड़ने का काम शुरू हो गया है। बैरागढ़ और लालघाटी के बीच बस स्टैंड तोड़ने का काम शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 जनवरी से बीआरटीएस कॉरिडोर तोड़ने के निर्देश दिए थे। बीआरटीएस कॉरिडोर की जालियां रात 11 बजे के बाद हटाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम संयुक्त रूप से बीआरटीएस (BRTS) कॉरिडोर तोड़ने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बीते बुधवार को प्रजेंटेशन देखने के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे। इसके बाद बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) से शुरुआत करने की बात कही गई थी। 24 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस कॉरिडोर के दोनों ओर दिन में ट्रैफिक का ज्यादा रहता है, इसलिए जब रात में ट्रैफिक कम होगा तब हटाने के निर्देश है। यही कारण है कि आज शनिवार रात से को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। मिसरोद से एम्प्री तक, रोशनपुरा से कमला पार्क और कलेक्टोरेट से लालघाटी के बीच को तोड़ने में कुल 18.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H