रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा-तेंदूभाठा गांव स्थित छग राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी के मड़वा पावर प्लांट में शनिवार को 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. बिहार का रहने वाला मृतक मजदूर अब्दुल सत्तार मड़वा पावर प्लांट के बीजीआर कंपनी में काम करता था.

जानकारी के अनुसार, अब्दुल सत्तार काम करने के लिए 50 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा हुआ था, और काम के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर गया. इस हादसे से वह जख्मी हो गया. उपचार के लिए उसे चांपा के एनकेएच हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, और आगे विवेचना की जा रही है.

जांजगीर थाना प्रभारी विनोद मंडावी ने बताया कि मड़वा पावर प्लांट के अंतर्गत बीजीआर कंपनी में कार्यत मजदूर अब्दुल सत्तार की कार्य के दौरान 50 फीट ऊपर से नीचे गिर गया था, जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.