दिल्ली. नोएडा प्राधिकरण के साथ कार्यरत ठेके पर काम करने वाले दो कर्मचारी मोबाइल के टावर पर चढ़ गए. नोएडा के सेक्टर 39 में वेतन देने की मांग को लेकर कर्मचारी इस टावर पर चढ़े थे. इतना ही नहीं टावर पर चढ़कर दोनों वर्कर्स ने अपने पास फिनायल और पेट्रोल होने का दावा किया और इससे खुद को नुकसान पहुंचाने की बात कही. जिससे लोगों के हांथ-पांव फूल गए.

जब सीईओ आलोक टंडन ने दोनों कर्मचारियों को आश्वस्त किया तब वह टावर से नीचे उतरे. इन दोनों के नाम मनोज और जितेंद्र बताए जा रहे हैं. जो जल और रखरखाव विभाग में काम करते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि प्राधिकरण ने 9 महीने से इसलिए उनकी सैलरी रोकी हुई थी क्योंकि उन्होंने अपना आधार जमा नहीं किया था.

कर्मचारियों को डर है कि अगर उन्होंने अपना आधार कार्ड जमा किया तो उन्हें ठेकेदार के हवाले कर दिया जाएगा और उनकी वेतन वेतन में कटौती कर दी जाएगी. नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के आधार कार्ड की जरूरत उनके कर्मचारी निधि फंड खाते के लिए थी. उन्होंने कहा, सीईओ आलोक टंडन ने दोनों कर्मचारियों को सैलरी देने का आश्वासन दिया जिसके बाद दोनों टावर से नीचे उतर आए.