रायपुर। तंबाकू के सेवन से भारत में हर साल 13 लाख से अधिक मौतें होती हैं, जो प्रति दिन 3500 मौतों के बराबर है. तम्बाकू से होने वाली मौतों और बीमारियों के अलावा देश के आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी प्रभाव पड़ता है. यह बात डॉ. यूसुफ मेमन ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन और वॉलिंटरी हेल्थ एसोशियन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी ने स्वीकार किया ‘भारत रत्न’, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कही यह दिल को छू लेने वाली बात…
संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के फाउंडर एवं सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन आगे कहा कि न केवल तंबाकू का उपयोग कई प्रकार के कैंसर और बीमारियों के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है, बल्कि धूम्रपान करने वाले स्वयं के साथ साथ सेकंड हैंड स्मोकिंग के जरिए अपने आस पास वालों का भी कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं.
इसे भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी परिचय : जनसंघ से सफर शुरू कर भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में रही अहम भूमिका…
डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ में कैंसर के बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों को तंबाकू उत्पादों, अत्याधिक अल्कोहल सेवन, एवं अन्य कैंसर कारकों से दूरी रख कर नियमित चेक अप एवं विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें : बिहार में हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम नीतीश के पास गृह, सम्राट चौधरी को वित्त तो विजय सिन्हा को मिला कृषि
डॉ अर्पण चतुर्मोहता एवं डॉ दिवाकर पांडेय ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कैंसर के मामलों पर प्रकाश डालते हुए बताया की यह एक चिंताजनक विषय है कि आजकल गुटखा, बीड़ी, गुढ़ाकू, खैनी एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के प्रचलन से मुंह के कैंसर के साथ-साथ अन्य कैंसरों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : मालदीव से भारत अपने सैनिकों को वापस बुलाने को तैयार, 10 मार्च तक लौटेगी पहली टुकड़ी…
डॉ दिवाकर पांडेय ने बताया कि अचानक वजन कम हो जाना, सांस लेने या निगलने में तकलीफ महसूस होना, अत्यधिक थकान महसूस होना, एनीमिया हो जाना, शरीर में गांठ आना, त्वचा में बदलाव आना, मलमूत्र विसर्जन की आदतों में बदलाव आना, मुंह के ना भरने वाले छाले, मल मूत्र या योनि द्वार से रक्त स्राव जैसे संकेत दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS : पार्टी छोड़ो नहीं तो… भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मिली धमकी
डॉ अनिकेत ठोके एवं डॉ राकेश मिश्रा ने बताया की आजकल कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी एवं टारगेटेड थेरेपी को रेडिएशन के साथ भी दिया जाता है और एडवांस्ड स्टेज के बड़े हुए कैंसर में भी कैंसर को खत्म करने और काबू करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सही समय पर पता चलने से कैंसर का पूर्ण इलाज संभव है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद के दक्षिण भारत को अलग राष्ट्र बनाने की मांग पर भाजपा ने जताई आपत्ति…
डॉ अविनाश तिवारी ने बताया की किसी बड़ी या गंभीर बीमारी के मरीज के दर्द तथा अन्य तकलीफदेह लक्षण को कम करके उसके दिनचर्या और दैनिक जीवन को बेहतर करना पैलिएटिव केअर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसमें साइंटिफिकल्की दवाइयों के प्रयोग के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक भावनात्मक आध्यात्मिक रणनीतिया तथा सपोर्ट का भी बहुत बड़ा योगदान होता है.
इसे भी पढ़ें : शातिर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका : कॉल कर कहा – हेलो मैं डीएसपी बोल रहा हूं…
वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन से सुष्मिता श्रीवास्तव एवं अधवेश मलिक ने कहा कि तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों को जानते हुए भी लोग तंबाकू सेवन नहीं कम कर पाते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के बिक्री एवं कर पर कड़े नियम लाने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाकर लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई. कार्यक्रम में पूर्व कैंसर पीड़ितों ने भी अपने अनुभव साझा किए एवं लोगों को तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाए रखने की समझाइश दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक