रायपुर.इस बार राज्य सरकार के धर्मस्व विभाग द्वारा आयोजित राजिम कुंभ कल्प मेला कई मायनों में खास होगा.31 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में है. धर्मस्व विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने इस आयोजन को खास बनाने के लिये कुछ नवाचार शुरु किया है.इसके तहत ढ़ाई लाख दीपक एक साथ जलाकर गंगा आरती करने और साधु-संतो का स्वागत करने की तैयारी है.साथ ही एक अन्य कार्यक्रम के तहत एक साथ 1500 शंख बजाकर शंखनाद करने की भी तैयारी है.ये दोनों ही कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो जायेंगे.

आयोजन में साधु संतों को विभाग की ओर से सचिव सोनमणि बोरा ने निमंत्रण पत्र भेजा है,जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि 7 फरवरी को संत समागम के शुरुआत कार्यक्रम में साधु-संतो के स्वागत के लिये ढ़ाई करोड़ जनता की ओर से ढ़ाई लाख से ज्यादा दीपक एक साथ जलाकर गंगा आरती की जायेगी.इस कार्यक्रम का आयोजन 7 फरवरी को शाम 5.30 से 7.30 बजे के बीच किया जायेगा.इसी प्रकार 8 फरवरी को मां जानकी जयंती के शुभ मौके पर सामूूहिक शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,जिसमें शाम 5.30 से 6 बजे के बीच 1500 से ज्यादा लोग एक साथ शंख बजाकर सामूहिक शंखनाद करेंगे.