दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के एक शेयर की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसे दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक माना जाता है. 20 अप्रैल को इसके एक शेयर की कीमत 523550 डॉलर यानि 4,00,19,376 रुपये पहुंची है.

इस कंपनी में कैसे करें निवेश

निवेशकों के लिए Berkshire Hathaway Inc. में पैसा लगाना किसी सपने से कम नही. इस कंपनी में हर निवेशक पैसा लगाना चाहता है, लेकिन जब कम से कम 4 करोड़ रुपये होगा, तभी वो एक शेयर खरीद पाएंगे. ऐसे में अधिकतर लोगों कम प्राइस के स्टॉक में पैसा लगातें है.

जानिए कब शुरु हुई थी बर्कशायर हैथवे कंपनी

Berkshire Hathaway Inc. की शुरुआत 1939 में हुई थी, यह अमेरिका की कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर ओमाहा में है. वॉरेन बफे ने इसे 1965 में खरीदा था. बफे बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन व सीईओ है. फोर्ब्स के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे में बफे की 16.2 फीसदी हिस्सेदारी है. इसका स्टॉक, आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है.

Berkshire Hathaway का कारोबार क्या है?

बर्कशायर हैथवे प्रॉपर्टी व कैजुएलिटी इंश्योरेंस और रिइंश्योरेंस, यूटिलिटीज व एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रान्सपोर्टेशन, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग और सर्विसेज उपलब्ध कराती है, मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में 3.60 लाख इंप्लॉई थे. वर्तमान में कंपनी के एक शेयर की कीमत 5,25,045 डॉलर के आसपास है, इसे भारतीय करेंसी में आंकें तो कीमत लगभग 4,00,47,282 रुपये है.

वॉरेन बफे 126 अरब डॉलर के मालिक

वॉरेन बफे की नेटवर्थ इस वक्त 126 अरब डॉलर है. बफे 2006 से अब तक 37 अरब डॉलर से ज्यादा के बर्कशायर स्टॉक दान कर चुके हैं. पहले बर्कशायर में उनकी करीब एक तिहाई हिस्सेदारी थी, बफे ने अपनी संपत्ति दान न की होती तो आज वह 192 अरब डॉलर से भी ज्यादा के मालिक होते, बफे गिविंग प्लेज नामक कैंपेन के भी को-फाउंडर हैं. यह कैंपेन परोपकार को प्रोत्साहित करता है.

इसे भी देखे – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई

Also Read – Share Market Scam:Zerodha ने किया अलर्ट