ई दिल्ली। ट्यूनीशिया में खेले जा रहे ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर टूर्नामेंट’ के ‘विमेंस डबल्स कैटेगरी’ का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है. सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो को 3-1 से हराकर विमेंस डबल कैटेगरी का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है.

डेढ़ घंटे तक चले मैच में भारतीय जोड़ी ने जापानी खिलाड़ियों को 11-5, 11-6,5-11 और 13-11 के अंतर से हराया. दोनों ही जापानी खिलाड़ी विश्व एकल की रैंकिंग में दुनियाभर के शीर्ष 25 प्लेयर्स में शामिल हैं. पुरुष एकल में चीन के लियांग जिंगकुन ने ख़िताब अपने नाम किया है. वहीं महिला एकल का ख़िताब भी चीन की वांग यिदी को मिला. पुरुष युगल का टाइटल दक्षिण कोरिया के एन जेह्युन और चो सेउंगमिन ने जीता है.

खेल मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को इतिहास रचने पर बधाई दी है. खेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बैक-टू-बैक पावर-पैक प्रदर्शन, जिसमें विश्व कप जोड़ी के खिलाफ एसएफ में शानदार वापसी और फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर शानदार जीत शामिल है, ये आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है.