अगले सप्ताह शाओमी 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस सीरीज में शामिल डिवाइस Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है. इस सीरीज के साथ Redmi Pad टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है.

 कंपनी CEO लेई जुन ने ट्विटर पर कंपनी की नई Xiaomi 12T Series में पावरफुल 200MP कैमरा सेंसर मिलने की बात कन्फर्म की है. अगले सप्ताह 4 अक्टूबर को शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी पैड टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है. नए स्मार्टफोन्स में कंपनी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स देने वाली है और इनकी कीमत भी पिछली रिपोर्ट्स में लीक हुई है.

Xiaomi 12T के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक रेंडर्स के मुताबिक, Xiaomi 12T और 12T प्रो स्मार्टफोन्स डिजाइन के मामले में काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है. अगर अफवाहों की मानें तो Xiaomi 12T में MediaTek Dimesity 8100 चिपसेट दिया जाएगा. इस फोन में 108-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा. आगामी Xiaomi 12T में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा.दोनों ही हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो वेरिएंट में 120W की चार्जिंग मिल सकती है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

Xiaomi 12T Pro के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी 12T प्रो में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका डिस्प्ले डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.

 प्रो मॉडल में रियर पैनल पर 200MP प्राइमरी सेंसर मिल सकता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20MP फ्रंट कैमरा मिलेगा. शाओमी 12T प्रो में 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है. बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें हार्मन-कार्डन स्पीकर्स मिल सकते हैं.

डिवाइसेज के संभावित कीमत

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी 12T प्रो की शुरुआती कीमत 849 यूरो (करीब 66,700 रुपये) हो सकती है. इसके अलावा शाओमी 12T को लॉन्च के बाद 649 यूरो (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-