बैंगलुरू। कर्नाटक में भाजपा ने सरकार बना ली है. तीसरी बार बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. येदियुरप्पा कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.

कर्नाटक में सरकार बनते के साथ ही ये 21वां राज्य हो गया है, जहां भाजपा की सरकार है. वहीं येदियुरप्पा के शपथग्रहण के लिए जमकर तैयारियां की गईं. राजभवन के सामने ढोल-नगाड़े भी बज रहे थे. अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. फ्लोर टेस्ट के बाद ही मंत्रिमंडल का शपथग्रहण होगा. सदन में बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा को 15 दिन का समय मिला है.

इधर कांग्रेस विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गई है. वो जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद भी धरना कर रहे हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में देर रात इस मामले को लेकर सुनवाई हुई. कांग्रेस ने येदियुरप्पा की शपथ को टालने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वे राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकते और शपथ पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.

बता दें कि 222 सीटों पर इस बार मतगणना हुई. 112 सीटें चाहिए बहुमत के लिए. भाजपा को 104 सीटें आईं. काग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 38 सीटें हैं. नतीजों के बाद कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन दिया और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

अब इस मामले में कल फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.