आज यूपी सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. बिजली को लेकर प्रदेश के लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है. सरकार ने आदेश दिया है कि देहात इलाक़े में 18 घंटे और तहसीलों में 20 घंटे बिजली की आपर्ति हो. ज़िला हेडकवाटर में 24 घंटे और बुंदेलखंड के पूरे इलाकों में भी 20 घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी.

यूपी बीजेपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत वर्मा ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुे बताया कि किसानों के हित में भी सरकार ने कई निर्णय लिए हैं. गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर देने का आदेश दिया गया है. 487 रुपये की दर से सरकार आलू खरीदेगी.

 

योगी सरकार के बड़े फैसले:-

  • बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली
  • देहात इलाकों में 18 और तहसीलों में 20 घंटे बिजली
  • जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली
  • किसानों के वर्तमान गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर
  • अक्टूबर 2018 तक हर जगह 24 घंटे बिजली मिलेगी
  • गरीबों तक योजनाएं पंहुचाना हमारी प्राथमिकता
  • 487 रुपए प्रति क्विंटल आलू खरीदेगी सरकार
  • किसानों से 1 लाख मिट्रिक टन आलू खरीदेंगे
  • किसानों के नलकूपों से जुड़े ट्रांसफॉर्मर 48 घंटे में बदले जाएंगे
  • 24 घंटे में बदले जाएंगे शहरों के ट्रांसफॉर्मर