कोरिया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चऱण के चुनाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. आज योगी कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के एसईसीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े के पक्ष में जनता को वोट देने की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश एक जुड़ाव है छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है और आयोध्या राम का जन्म भूमि है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को शिखर में पहुंचाया है तो वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार ने 15 सालों में विकास की गाथा लिखी है. जिसके लिए रमन सिंह और छत्तीसगढ़ को उपलब्धियों के लिए बधाई दी.
योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी कहते थे हम 100 रुपए भेजते थे तब लोगों तक 10 रुपए पहुंचता है. इसका मतलब साफ है कि 90 रुपए वो खा जाते थे. कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है उनके पास कोई एजेंडा नहीं है कोई उसने पूझे उनका घोषणा पत्र क्या है. जबकि बीजेपी अपने घोषणा पर के आधार पर कार्य करती है. बीजेपी पहले मतदान और फिर जलपान पर विश्वास रखती है.
उन्होंने कहा कि अभी चुनाव हो रहा है तो चुनाव के वक्त आपसे मिलने तमाम लोग मिलने आएंगे, रिश्तेदारी बताएंगे, प्रलोभन भी देंगे, उनसे सिर्फ एक ही बात कहनी है कि कांग्रेस नक्सलियों की जननी है कांग्रेस देश की सुरक्षा के लिए काम नहीं कर सकती है. तो देश के लिए क्या काम करेंगी. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सरकार रोजगार, महिला सुरक्षा योजनाओं के अवसर दे रही है, तो बीजेपी का हक बनता है सत्ता में बने रहने का, इसलिए बीजेपी को वोट दें और चौथी बार छत्तीसगढ़ में रमन की सरकार बनाए.