दिल्ली. प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में यूपी को देश का पहला राज्य बनाने और प्रयागराज में कुंभ से सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

वह ‘गूगल ट्रेंड’ में भी देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत वेबसाइट www.yogiadityanath.in भी इन दिनों देश में सबसे  पसंदीदा वेबसाइट बन गई है।

दरअसल, प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रदेश की जनता के समक्ष पेश किया था। इसके साथ ही वह ‘गूगल ट्रेंड’ में देश के सभी मुख्यमंत्रियों से आगे निकल गए हैं।
दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं तो तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्रेंड कर रहे हैं। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चौथे स्थान पर ट्रेंड करती दिखीं। इसी तरह देश भर की सबसे लोकप्रिय 5 वेबसाइट में अब योगी आदित्यनाथ की वेबसाइट भी शामिल हो गई है। इस वेबसाइट पर रोजना 97.6 प्रतिशत विजिटर्स आ रहे हैं।