महिलाओं को ज्वैलरी खरीदने का बहुत शौक होता हैं और वे ज्वैलरी खरीदने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. आजकल तो ज्वैलरी खरीदने के लिया बाजार जाने की भी जरूरत नहीं हैं, महिलाएं इसे Online ही खरीद सकती हैं. देखा जाता हैं कि ऑनलाइन ज्वैलरी खरीदते समय कई बार महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं कि उन्हें बेहतरीन डिजाइन या अच्छी क्वालिटी की ज्वैलरी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ Tips बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

तय करें बजट

डायमंड एक एक्सपेंसिव ज्वेलरी होती है. ऐसे में अपने बजट में कुछ बेहतरीन ऑप्शन का चयन कर पाएंगे. अमूमन ऐसा देखने में आता है कि बजट तय ना होने पर हम हाई रेंज के ज्वेलरी पीसेस देखकर उसे पसंद कर लेते हैं और बाद में उन्हें ना लेने या फिर ले लेने पर भी पछतावा होता है. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

साइज करें चेक

शॉपिंग करते समय सबसे पहली चीज जो हमारे दिमाग में होनी चाहिए, वह होता है हमारा साइज हम अगर हार या झुमके या फिर पायल खरीद रहे हैं, तो ऐसे में साइज की कोई चिंता नहीं होती है. लेकिन अगर हमें चूड़ी खरीदनी है या फिर अंगूठी खरीदनी है तो फिर हमेशा इस को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप Online ज्वैलरी की Shopping कर रही हैं तो ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले एक नजदीकी शॉप से जाकर अपनी उंगली या फिर कलाई कर साइज का पता जरूर लगवाएं जिससे कि आपको आगे किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें प्रोडक्ट की जानकारी

यह एक जरूरी स्टेप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. जब आपको Online कोई ज्वैलरी डिजाइन पसंद आता है तो उसे सीधे ऑर्डर करने की जगह पहले प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें. मसलन, मेटल के टाइप से लेकर जेमस्टोन्स व प्रोडक्ट के वजन आदि की जानकारी अवश्य चेक करें. इससे आपको अच्छी क्वालिटी की ज्वैलरी खरीदने में Help मिलेगी.

सेल के झांसे में ना आएं

कई बार डायमंड ज्वेलरी पर 40-45 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. लेकिन गलती से भी ऐसे झांसे में नहीं फंसना चाहिए. ऐसी बिक्री में बेचे जाने वाले हीरे नसली या कम गुणवत्ता वाले हो सकते हैं. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

रिटर्न और रिफंड पॉलिसी

हर ऑनलाइन स्टोर की अपनी रिटर्न और रिफंड पॉलिसी होती है. हो सकता है कि आपने जिस ज्वैलरी पीस को ऑर्डर किया है, वह आप पर उतनी अच्छी ना लगे या फिर आपके हाथों में आने के बाद ज्वैलरी पीस का लुक उतना बेहतर ना हो और आप उसे रिटर्न करना चाहें. इसलिए, किसी भी ज्वैलरी पीस को ऑर्डर करने से पहले उनकी रिटर्न व रिफंड पॉलिसी चेक कर लें. अगर साइट या डीलर की नो रिटर्न नो रिफंड पॉलिसी हो, तो वहां से ज्वैलरी ऑर्डर करने से बचें.

चेक करें प्रोडक्ट वारंटी

जब आप ऑनलाइन ज्वैलरी खरीदने का मन बना रही हैं तो उसे खरीदने से पहले प्रोडक्ट की वारंटी भी एक बार जरूर चेक कर लें. कुछ ज्वैलरी पीसेस बेहद ही एक्सपेंसिव होते हैं. उस स्थिति में यह और भी जरूरी होता है. अगर आपको प्रीशियस प्रोडक्ट में वारंटी मिलती है तो ऐसे में आप स्पेसिफिक टाइम पीरियड के अंदर अपने डैमेज्ड ज्वैलरी पीस को फ्री में रिपेयर या रिप्लेस करवा पाएंगी.

कस्टमर रिव्यु जरूर पढ़ें

वैसे तो सभी ऑनलाइन Shopping करने वाले इस बात पर ध्यान देते ही है कि पहले कस्टमर रिव्यु पढ़ लें, पर कई बार कोई प्रोडक्ट एक नजर में इतना पसंद आ जाता है कि हम बिना उसकी रेटिंग देखे या रिव्यु पढ़े उसे कार्ट कर लेते हैं. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि पहले आप रिव्यु पढ़ें, Product की रेटिंग देखें और फिर उसे शॉप करें.