शिवम मिश्रा, रायपुर। लोगों को ठगी का शिकार बनाने शातिर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला रायपुर से आया है, जहां शातिर ठग ने भाजपा विधायक सुनील सोनी को फोन कर खुद को IB अधिकारी बताकर ठगने की कोशिश की। विधायक सोनी ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।
भाजपा विधायक सुनील सोनी ने बताया कि शातिर ठग का कॉल आया था। उसने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अफसर बताया और कहा कि आपका नंबर पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है। इस नंबर से हमले को लेकर कई काल हुए हैं। इतना ही नहीं ठग ने मुझसे बातचीत करते हुए दिल्ली आईबी ऑफिस पूछताछ के लिए आने की बात कही. मैंने खुद को भारतीय जनता पार्टी का विधायक होना बताया, अपना परिचय दिया तो शातिर ने कहा, कोई भी हो, घटना में तुम्हारी संलिप्तता पाई गई है।


सुनील सोनी ने कहा, इस तरह बातचीत से किसी भी आम नागरिक को डराया जा सकता है। इसी तरह आम जनता शातिर ठगों के झांसे में आकर डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं में फंस जाते हैं। शातिर ठग की बातचीत से मुझे समझ आ गया था कि ये एक फ्रॉड कॉल है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और सायबर सेल के अफसरों को दी है। प्रारंभिक जांच में ठग का नंबर गुड़गांव तरफ का बताया जा रहा है।
मामले की जांच में जुटी साइबर सेल की टीम
विधायक सोनी ने कहा, इस तरह की घटनाएं किसी भी आम नागरिक के साथ हो सकती है। मेरी अपील है कि सभी को जागरूक रहना चाहिए और ऐसी घटनाओं से सुरक्षित रहना चाहिए। सभी शातिर ठगों से सावधान रहें। विधायक सोनी ने कहा, रायपुर पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। इस मामले में एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा, साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

