ग्वालियर। कहते हैं कि भगवान ने जितनी सांसें तय की हैं, उसे फिर वो खुद भी नहीं छीन सकता।  ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया। एक युवती ने माँ की डांट से नाराज हो कर जान देने के लिए ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। उसके ऊपर से 3 बोगियां धड़ाधड़ गुजर भी गई, लेकिन युवती की जान नहीं गई।

ये युवती ग्वालियर के सुरेश नगर की रहने वाली है। माँ की डांट से नाराज होकर यह रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन के इंजन के सामने छलांग लगा दी। लेकिन, इंजन से
टकराकर वह ट्रैक के बीच गिर पड़ी।

इंजन का चालक जब तक ब्रेक लगाता, तब तक ट्रेन की 3 बोगियां धड़ाधड़ युवती के ऊपर से गुजर चुकी थी। ट्रेन रुकने पर नीचे देखा, तो लोग हैरान हो गए थे. इतने बड़े हादसे से भी ये युवती पूरी तरह से सुरक्षित थी। युवती को एक भी खरोंच तक नहीं आई थी. इस युवती को ट्रैक से उठाकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।

किसी ने सच ही कहा है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…

देखे लाइव वीडियो..

https://youtu.be/CfqDT-8dApc