सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा के हर्रई थाना अंतर्गत सुरलाखापा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

कॉर्ड पॉलटिक्स ! जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रतिमा अनावरण, निमंत्रण पत्र में सांसद- महापौर का नाम गायब

जानकारी के अनुसार, ये हादसा हर्रई के सुरलाखापा के पास हुआ। बाईक सवार प्रदीप उइके (23) हर्रई पटी निवासी अपनी मंगेतर पूजा मर्सकोले (22) परासिया को छोड़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पूजा को गंभीर हालात में अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

क्लास रूम में सपनों की दुनिया में खो गए मास्टर जी, कुर्सी पर सोते Video हो गया वायरल

बताया जा रहा है कि, पिछले 8 दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। और कुछ दिन बाद दोनों की शादी होने वाली थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m