कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022 (Swachh Survekshan 2022) में ग्वालियर को अव्वल लाने के लिए मजबूती से जन जागरूकता में जुटी हुई है। लेकिन क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि जागरूकता का भी ऐसा असर हो सकता है कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएं। कुछ ऐसा ही असर ग्वालियर में देखने को मिला है। यहां सड़क पर गंदगी फैलाने पर एक युवक को पहले टोका, फिर रोका नहीं माना तो ठोक दिया। लोगों ने मिलकर गंदगी फैलाने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

https://youtu.be/Th7vLZmNtlo

इसे भी पढ़ेः 10वीं के स्टूडेंट ने लगाई फांसीः गणित पेपर एग्जाम से एक दिन पहले फंदे पर झूला छात्र, परिजनों ने ऑफलाइन परीक्षा लेने पर सरकार को कोसा 

दरअसल फूलबाग चौराहे स्थित चाय की गुमटी पर जब कुछ लोग खड़े होकर चाय की चुस्की ले रहे थे। उस दौरान एक युवक ने चाय पीने के बाद डिस्पोजल गिलास को साफ सड़क पर फेंक दिया। इस बात को लेकर पास में ही खड़े जब दूसरे युवकों ने उसे टोका और डस्टबिन में ग्लास डालने के लिए कहा तो कचरा फैलाने वाला युवक भी विफर गया, और उनसे बोला मेरी मर्जी।

इसे भी पढ़ेः ‘सॉरी मां’ मैं बिगड़ गया हूं, मुझे माफ कर देना…. तीन पत्ती गेम खेलने बीए के छात्र ने बैंक से लिया लोन, किस्त भरने के लिए बैंक ने दबाव बनाया तो लगाई फांसी 

यह बात गंदगी ना फैलाना के लिए रोकने वालों को नागवार गुजरी। उन्होंने गंदगी फैलाने वाले युवक की जमकर लात घुसा से मारपीट कर दी। नौबत यह बन गई कि पत्थर से सर फोड़ने जैसे हालात बन गए। हालांकि पास खड़े हुए जब कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो मामला शांत हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ेः मुन्नाभाई एमबीबीएस: माइक्रो ब्लूटूथ से चीटिंग करते दो छात्र पकड़ाए, डॉक्टर से कान में फिट करवाया था, जांच के लिए अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कमेटी गठित की 

स्वच्छता जागरुकता रथ देखकर प्रेरित हो गए लोग 

बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी पास में ही नगर निगम का स्वच्छता जागरुकता रथ भी खड़ा था। जिससे लोग चाय पीने के दौरान यह लोग प्रेरित हो गए । लेकिन प्रेरित होते हुए इतनी ज्यादा जागरुकता की गंदगी फैलाने को लेकर पहले रोका,फिर टोका,जब नही माना तो ठोका। वायरल वीडियो काफी चर्चाओं में आ गया है कि स्वच्छता को लेकर शहर में,ऐसी भी जागरूकता भला देखी जा सकती है।

किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिएः ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर

मामले में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ( Gwalior Municipal Corporation Commissioner Kishore Kanyal) ने कहा कि स्वच्छता को लेकर लोग शहर में जागरूक हो रहे हैं। लेकिन लोगों को सफाई बनाए रखने के लिए और गंदगी फैलाने से रोकने के लिए रोकना और टोकना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेना। यदि लगता है कोई नहीं मान रहा बार-बार गंदगी फैला रहा है तो निगम की स्वच्छता टीम को इसकी सूचना दी जाए ताकि उस पर फाइन और सील करने तक की कार्रवाई की जा सके।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus