स्पोर्ट्स डेस्क– फ्रेंच ओपन 2020 के विमेंस सिंगल्स के विजेता का फैसला हो चुका है, फाइनल मैच में पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक और अमेरिका की टेनिस स्टार सोफिया केनिन के बीच खेला गया, जहां बड़े ही आसान तरीके से इग स्वितेक ने फाइनल मुकाबला जीतकर फ्रेंच ओपन 2020 की चैंपियन बन गईं।

फ्रेंच ओपन के विमेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में युवा विमेंस टेनिस खिलाड़ी ने कमाल कर दिखाया है और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

फाइनल घमासान में इग स्वितेक ने सोफिया केनिन को सीधे सेट 6-4, 6-1 से हरा दिया, और इस जीत के साथ ही अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत लिया।

इग स्वितेक फ्रेंच ओपन का विमेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं, स्वितेक ने 19 साल की उम्र में ये कमाल कर दिखाया है।

19 साल की स्वितेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गईं हैं, उनसे पहले स्पेन के ही चैंपियन राफेल नडाल ने 19 साल की उम्र में पहला खिताब जीता था। इसी के साथ स्वितेक अपने देश पोलैंड की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी भी बन गई हैं।

 

बता दें कि पूर्व जूनियर विंबलडन विजेता स्वितेक 1982 में मोनिका सेलिस के बाद से फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी भी बन गईं हैं।