कर्नाटक. कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एक ऐसी घटना हुई है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. वहां मौजूद लोगों को वो नजारा देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. दरअसल यहां के तुमाकुरु रोड पर रविवार को पांच साल की बच्ची अपने माता पिता के साथ जा रही थी. उतने ही सड़क पर लगे डिवाइडर से बच्ची के पिता की बाइक टकरा गई. इसके बाद उसके पिता और मां दोनों ही नीचे गिर गए. लेकिन फिर जो हुआ वो हैरानी भरा था.

पांच साल की बच्ची अकेले ही तेज स्पीड में बाइक चलाती रही. वह काफी दूरी तक बाइक लेकर गई और आखिर में झाड़ियों के पास आकर गिर गई. बताया जा रहा है कि वह 200 मीटर की दूरी तक बाइक दौड़ाती रही. इसके बाद सोमवार को घटना की वीडियो वायरल हो गई. नीलमंगला ट्रैफिक पुलिस ने बाद में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना अरिशिनाकुंते गांव के पास तुमाकुरु-बंगलूरू हाईवे पर दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर घटी.

पुलिस ने बाद में बताया कि ऐसा तब हुआ जब बाइक चलाने वाला युवक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था तभी उसके सामने स्कूटर आ गया. पहले तो स्कूटर चलाने वाला युवक नीचे गिर गया. इसके कुछ सेेकेंड बाद बाइक पर अपनी बच्ची के साथ सवार दंपत्ति भी गिर गए. लेकिन बाइक नहीं रुकी वह तेज स्पीड में चलती रही. उसपर एक बच्ची भी सवार थी जो बाइक से नहीं गिरी बल्कि उसपर बैठी रही. वह उसके फ्यूल टैंक पर बैठी हुई थी.

गनीमत थी कि बाइक ट्रक से नहीं टकराई और आखिर में सड़क किनारे लगे खंबे से टकरा गई और उसपर सवार बच्ची पास ही झाड़ियों में जा गिरी. उसके सिर पर छोटी सी चोट आई है. अस्पताल में इलाज के बाद उसे घर ले जाया गया. वहीं स्कूटर पर सवार व्यक्ति घायल हो गया है और उसके भाई ने उसकी तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस का कहना है कि जो भी लोग इस घटना का शिकार हुए हैं उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. बाइक चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उसे भी सिर में चोटें आई थीं लेकिन वह महिला और बच्ची को बचाने की बजाय खुद वहां से भाग गया. पुलिस ने कहा कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JEZ_vPp8-zo[/embedyt]