हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी में शनिवार को मामूली विवाद पर चाकूबाजी की घटना हो गई. बाइक की आमने सामने टक्कर होने पर तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में श्री नारायणा अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक खमतराई के पानी टंकी के पास लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे तीन युवकों को साईं किरण ने रोक दिया. इतने में तीनों युवक आक्रोशित हो गए और चाकू से वार कर दिया. हमले में साईं किरण घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में श्रीनारायणा में दाखिल कराया गया है. अस्तपाल में साई किरण की मौत की खबह है. युवक पलौटीं कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर का छात्र था.

घटना की सूचना के बाद खमतराई पुलिस मौके पर पहुंच गई है. तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. तीनों आरोपियों की पुलिस ने की शिनाख्ती कर ली है. आरोपी रुद्र साहू, भूषण और सोनू है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

खमतराई टीआई रमाकान्त साहू के मुताबिक, हत्या की यह घटना लगभग साढ़े आठ बजे की है. मर्डर के आरोपी तीन सवारी होकर गाड़ी लहराकर चला रहे थे. इसी दौरान दूसरे बाइक में सवार मृतक किरण साईं को चोट आई तो उसने गाड़ी देखकर चलाने को कहा. इसके बाद मृतक और आरोपियों में विवाद हो गया और इसी बीच तीन आरोपियों ने साईं किरण पर चाकू से वार कर फरार हो गए. घटना के बाद तुरंत साईं किरण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन में से एक भूषण नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. तीनों आरोपियों में से दो खमतराई का ही रहने वाले है. मृतक सन्यासी पारा का रहने वाला था.