मुकेश सेन, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में मतदाता पर्ची बांटते समय रोजगार सहायक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मतदाता पर्ची बांटते समय गांव के युवक ने पहले तो लात-घूसों से पीटा। उसके बाद मतदाता पर्चियां फाड़ दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा टीकमगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत नारगुड़ा का है।

अधीक्षक की पिटाई का LIVE VIDEO: महिलाओं ने ऑफिस में घुसकर पीटा, जमकर बरसाए थप्पड़, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नारगुड़ा का रोजगार सहायक रतिराम ने शिकायत की है कि गांव के हरिराम अहिरवार ने उसकी लात-घूसों से पिटाई की है। रतिराम गांव में मतदाता पर्ची बांट रहा था। इसी दौरान हरिराम अहिरवार आ पहुंचा। मैं कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने मुझे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद लात-घूसों से पिटाई की। इतना ही नहीं मतदाता पर्चियां मुझसे छिनकर फाड़ दी।

18 दिन पहले लापता हुई महिला का मिला नर कंकाल, शौच के लिए घर से निकली भी फिर नहीं लौटी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने और शासकीय काम में बाधा पहुंचाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देहात थाने के टीआई बृजेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

BIG BREAKING: पोस्तादाना ग्रेडिंग फैक्ट्री में छापा, 10 लाख की टैक्स चोरी का अंदेशा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus