रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में शनिवार को सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन करते हुए ऐसे मामलों में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. इसके साथ हाथरस की घटना में योगी सरकार की भूमिका की निंदा की.

युवा कांग्रेस के रायपुर जिला महासचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में राजधानी के धरना स्थल में सांकेतिक प्रदर्शन हुआ. इस दौरान अभिषेक कसार ने कहा कि विगत वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं एवं यौन अपराधों के मामले की सुनवाई के लिए 1023 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का फैसला लिया गया था. उन्होंने सवाल किया के एक वर्ष में कितने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बने, जिससे देश की बेटियों को जल्द से जल्द न्याय मिले. इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल, प्रदेश सचिव मोहम्मद अज़हर, प्रदेश सह सचिव मनहरण वर्मा, प्रदेश सह सचिव अनीस निज़ामी, जिला महासचिव शानू रज़ा, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष विक्रांत शिर्के, दक्षिण महासचिव शाहिद कुरैशी, उत्तर महासचिव हैदर अली NSUI प्रदेश सचिव अमित तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष शाहिद रज़ा, शाहरुख अशरफी, सनी दास, युवराज मरकाम, सौरभ दुबे, राजा अली व शुभम शामिल थे.