कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर लगातार कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को जबलपुर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. देखते ही देखते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प शुरु हो गई. यूथ कांग्रेस का कहना है कि इस सरकार ने चुनाव के समय लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे. रोजगार देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन रोजगार तो छोड़ सरकार उल्टे रोजगार के संसाधन बंद कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें ः ABVP के छात्र नेताओं की पुलिस के साथ गुंडागर्दी, TI को देख लेने की दी धमकी

प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद अभिषेक चिन्टू चौकसे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जबलपुर का सबसे बड़ा बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर सरकार ने यहां से शिफ्ट कर गाजियाबाद भेज दिया. जिससे कई लोग बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा, एक तरफ लोगों में बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है.

पूर्व पार्षद ने कहा लोग महंगाई के मारे त्राहिमाम कर रहे हैं. पेट्रोल डीजल और एलपीजी के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार मौन साधे बैठी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के समय यदि पेट्रोल 50 पैसे भी बढ़ जाता था तो, बीजेपी के नेता साइकिल लेकर सड़कों पर निकल आते थे, लेकिन आज पेट्रोल 110 रुपए के पार चला गया है और बीजेपी सरकार खामोश कुंडली मारकर बैठी हुई है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: मौत के कुएं से सभी शव निकाले गए बाहर, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त