प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेताओं की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में छात्र नेता ने एक पुलिस अधिकारी को देख लेने की धमकी देते हुए नजर आए. इतना ही नहीं प्रभारी मंत्री से टीआई के तबादले की भी मांग कर डाली.

दरअसल, प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर के दौरे पर आए हुए थे. जहां एबीवीपी के कार्यकर्ता मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन प्रभारी मंत्री सुशासन भवन में बैठक ले रहे थे. लम्बा इंतेज़ार करने के चलते एबीवीपी के कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस अधिकारियों से बहसबाजी करने लगे. जिसका वीडियो वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार

वायरल वीडियो में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधिकारी को देख लेने की धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्र प्रभारी मंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन इसी दौरान नज़दीक खड़े जिले के वायडी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक को एक छात्र नेता ने देख लेने की धमकी दे डाली. बाद में टीआई और छात्र नेताओं के बीच बहस भी हुई.

इसे भी पढ़ें ः मरीजों की जान बचाने वाली एंबुलेंस की थमी सांसे, परिजनों के धक्का लगाने के बावजूद नहीं हुई चालू

पूरे मामले की शिकायत छात्र नेताओं ने मंत्री राजवर्धन से की. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने भी एसपी को जांच के आदेश दे डाले. एसपी ने भी मंत्री को भी टीआई पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं छात्र नेता राहुल चौबे ने टीआई पर आरोप लगाया है कि टीआई ने बल प्रयोग किया गया. उन्होंने मामले में टीआई का तबादला करने की मांग की है. हालांकि पूरे मामले पर टीआई जितेंद्र पाठक कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं से विनती की, जबकि उन्होंने मेरे साथ अभद्रता की.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: मौत के कुएं से सभी शव निकाले गए बाहर, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त