कटनी, यश खरे। मध्य प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है. यहां की सरकार कितने भी दावे कर ले, लेकिन इन तस्वीरों के सामने यह दावे खोखले नजर आते हैं. ऐसा ही लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला कटनी जिले से सामने आया है. जहां मरीजों के लिए अस्पताल में लगी एंबुलेंस को ही धक्का देना पड़ रहा है. आलम यह है कि मरीजों की जान बचाने वाली एंबुलेंस की ही सांस थम जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः मौत का कुआं : PHE मंत्री को नहीं पता अपनी जिम्मेदारी, बोले- मुझे नहीं पता कि कुएं की देखरेख का जिम्मा किसका

दरअसल, मामला जिले के विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र है. रेफर के बाद विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से एक मरीज को कटनी जिला अस्पताल ले जाना था, लेकिन एंबुलेंस चालू ही नहीं हुई. अंतत: एबुलेंस को स्वास्थ्य केंद्र से मुख्य मार्ग तक मरीज के परिजनों को धक्का लगाना पड़ा है. यहां परेशानी और बढ़ गई जब धक्का मारने पर भी एम्बुलेंस चालू नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार

परिजनों द्वारा एंबुलेंस को धक्का लागने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस को धक्का देने के चक्कर में कहीं मरीज की जान न चली जाए.

आपको बता दें कि कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय पाठक ने मरीजों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र को हाल ही में दो एंबुलेंस दिए थे. स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस से सेवाएं तो ले रहा है, लेकिन मेंटनेंस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते आए दिन ऐसी स्थिति देखने को मिलती रहती है.

इसे भी पढ़ें ः गंजबासौदा हादसाः मौत के कुएं से अब तक निकाले गए 9 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी