नारियल के पेड़ के सिर पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय युवक की सोमवार को मौत हो गई. केरल में  रविवार रात यह घटना राज्य संचालित कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के अंदर हुई थी.

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप में काम करने वाला अश्विन थॉमस अपनी मां के साथ अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में रहता था. उसकी मां अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में काम करती है. आंधी में नारियल का पेड़ उखड़ कर उसके सिर पर गिर गया था. उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसका निधन हो गया.

कर्नाटक में छूरा घोंपने का मामला, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में चाकू मारने के मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर पर पैनी नजर रखी जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह घटना राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का बदला लेने के लिए हुई है. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है. अलुरु निवासी समीउल्ला को शनिवार को एक हिंदू युवक ने बार-बार चाकू मार दिया. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के अध्यक्ष बालेकेयी श्रीनिवास ने आरोप लगाया है कि छूरा घोंपने के मामले में भाजपा और हिंदू संगठनों की भूमिका है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे भाजपा का एक विधायक है.

स्थानीय मुस्लिम नेता समीउल्ला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह ठीक हो रहे हैं. आरोपी युवक ने हिरियूर थाना क्षेत्र में उसे चाकू मार दिया था. बालकेयी श्रीनिवास ने आरोप लगाया है कि आरोपी हिंदू युवक ने महा गणपति उत्सव में भाग लिया और वह बजरंग दल का कार्यकर्ता था. हत्या का प्रयास सांप्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से किया गया है.

बालेकायी श्रीनिवास ने कहा, “इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक महिला भाजपा विधायक (पूर्णिमा श्रीनिवास) करती हैं. आरोपी हिंदू युवक को भाजपा नेताओं का समर्थन प्राप्त है. जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जानी है.” समीउल्ला के परिजनों ने बताया कि हिंदू युवक और पीड़िता के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी. परिवार ने कहा कि समीउल्ला ने आरोपी से उसे घूरने को लेकर पूछताछ की और दो घंटे बाद उसे चाकू मार दिया गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने रविवार को आरोपी हिंदू युवक को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अनाथ नूतन के रूप में हुई है.

हालांकि, चित्रदुर्ग पुलिस ने घटना में सांप्रदायिक कोण की संभावना से इनकार किया है. पुलिस अधीक्षक के. परशुराम ने कहा कि जांच में घटना में किसी सांप्रदायिक कोण का संकेत नहीं मिला है.