आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। युवाओं में सेल्फी का क्रेज उनकी जान का दुश्मन बनता जा रहा है. एडवेंचर से भरपूर सेल्फी लेने के चक्कर में युवा अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। सेल्फी के कारण शहर में हो रहे हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही ताजा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से सामने आया है. जहां एक युवक को सेल्फी का शौक भारी पड़ गया.

इसे भी पढ़ें ः Exclusive: इंदौर शराब कांड मामले में बार संचालकों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब से हुई थी 5 की मौत

दरअसल, यहां एक युवक शुजालपुर क्षेत्र के राणुगंज के नेवज नदी के पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह 500 फीट नीचे जाकर गिरा. युवक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें ः ABVP के पूर्व कार्यकर्ताओं पर लगा युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विवि कैंपस में करते थे कमेंट और अश्लील इशारे

बता दें कि 30 वर्षीय हरिओम परमार पाड़ल्या का रहने वाला है. वह नेवज नदी के पुल पर बनी रैलिंग पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. इस दौरान उसके शरीर का संतुलन बिगड़ा और वह 500 फीट नीचे जा गिरा. गनीमत रही कि युवक जहां गिरा, वहां नदी का किनारा था और गीली मिट्टी होने के चलते युवक की जान बच गई. हालांकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है.

इसे भी पढ़ें ः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में आदिवासी समाज को टिकट देने की मांग, कांग्रेस विधायक ने आलाकमान को लिखा पत्र