रायपुर। लॉकडाऊन में केवल इंसानों की ही नहीं मूक जानवरों की भी हालत खराब है, लेकिन उनकी पीड़ा समझने वाले कम ही हैं. इनमें से आरंग के दो युवा पुष्कर साहू और ईश्वर देवांगन शामिल हैं, जो गोवंशों को 51 दिनो से चारा देते आ रहे हैं.


इस पुण्य के काम में लगे पुष्कर साहू बताते हैं कि वे अपने मित्र ईश्वर देवांगन के साथ लगातार श्री बागेश्वरनाथ गौ सेवाधाम के माध्यम से आरंग शहर में गौ वंशों को चारा देते आ रहे हैं. पुष्कर बताते हैं कि हमारा उद्देश्य सिर्फ यह है गौ वंशों की भूख के कारण जान न जाए.

पुष्कर कहते हैं कि यह बेजुबान हैं, इनकी सुनने वाला कोई नहीं बस इसी संकल्प के साथ आस्थापूर्ण हम सेवा मे लगे हैं. वे दूसरों से भी गौ वंशों की सेवा – रक्षा के लिए गौ सेवाधाम में सहयोग करने का आग्रहत करते हैं. जिससे बिना किसी रुकावट के गौ वंशों की सेवा होती रहे.