कर्ण मिश्र, ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे व्यस्ततम मार्केट महाराज बाड़े पर दिनदहाड़े चाकूबाजी का मामला सामने आया है. पुलिस चौकी के मात्र चालीस मीटर की दूरी पर चाकूबाजी की इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः IAS संतोष वर्मा बना पुलिस की सिरदर्दी, खातिरदारी के लिए आ रहे VIP लोगों के फोन
दरअसल शहर के महाराज बाड़े के नजदीक पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने पुराने दोस्त के सीने में चाकू मारकर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए दूसरे युवक को भी चाकू लग गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः भीषण आग लगने से जलकर खाक हुई बोर मशीन, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
बता दें कि घटनास्थल के नजदीक ही पुलिस चौकी है. जहां 24 घंटे पुलिस जवानों की तैनाती रहती है. बावजूद इसके दिनदहाड़े आरोपियों ने चाकू चला दिए. जिससे यह प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस का भय खत्म हो रहा है. हालांकि पुलिस चौकी के बाद अस्पताल में भी लापरवाही देखने को मिला. जहां घायल युवक के ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद भी काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची.
इसे भी पढ़ें ः मौत का कुआं : PHE मंत्री को नहीं पता अपनी जिम्मेदारी, बोले- मुझे नहीं पता कि कुएं की देखरेख का जिम्मा किसका
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक