बिलासपुर। आत्महत्या की नीयत से अपने आप को आग लगाकर थाने में प्रवेश करने वाले युवक की मौत के मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने निष्पक्ष जांच के लिए तत्कालीन टीआई शनिप रात्रे को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एसडीएम बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.

बता दें कि 4 फरवरी की मध्यरात्रि को समीर खान पिता लतीफ खान ने आत्महत्या के उद्देश्य से अपने को पेट्रोल से आग लगाकर दौड़ते हुए सिविल लाइन थाना परिसर में अंदर प्रवेश किया था, जिस पर थाने में मौजूद स्टाफ ने तत्काल आग बुझाने हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. अगले दिन इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान 9 फरवरी को मृत्यु हो गई थी.

इसे भी पढ़े : CG News: देर रात सिरफिरे युवक ने खुद को लगाई आग.. और फिर सीधे घुसा थाने में… 

इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने कलेक्टर बिलासपुर को पत्राचार किया गया था, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है, एवं जांच के मद्देनजर निरीक्षक शनिप रात्रे को पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally