एनके भटेले, भिंड। इंसान के जीवन मे शिक्षा एक मत्वपूर्ण अंग की तरह है, शिक्षा के बिना इंसान अधूरा है। लेकिन आज भी लोग शिक्षा के अभाव में जीने को मजबूर हैं। जहां जीवन यापन ओर पेट की भूख मिटाने के कारण मजदूरी या कचरा बीन कर पेट भर रहे हैं। गरीबी के कारण बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रही है। इसी आपाधापी में भिंड में गरीब बस्तियों में रहने बाले बच्चों को पढ़ाने की अलख को जगाने का काम 5 से 10 युवाओं की टीम ने शुरू की है। युवाओं की टीम पिछले चार साल से इन गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं।  युवाओं ने अपने इस अभियान का नाम दिया है “मानवता की पाठशाला’। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: मिर्ची बाबा के साथ मारपीट, कैमरे के सामने रोने लगे बाबा, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो बाबा को उठा ले गई पुलिस

इन युवाओं को शासन से भले ही सहयोग नहीं मिल रहा है, लेकिन ये युवा अपने जेब खर्च से ही इस पाठशाला को चला रहे हैं। पाठशाला के बच्चों को पुस्तकें भी उपलब्ध करवा रहे हैं। यही नहीं त्योहारों और जन्मदिन आदि के समय इन बच्चों के बीच जाकर उन्हें फल, मिठाई खिलौने आदि भी बांटते है।

इसे भी पढ़ेः स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में शर्मनाक हरकतः महिला का एम्बुलेंस में गर्भपात हुआ तो कर्मियों ने परिजनों से करवाई सफाई फिर दर्द से तड़पती महिला को जाने दिया, देखिए इंसानियत को झकझोरने वाला VIDEO 

बच्चे और उनके पालक को स्कूल जाने के लिए भी प्रेरित कर रहे 

इन युवाओं की टीम में रानी जैन, तिलक सिंह भदिरिया, छाया जामोर, मोनिका जैन और खुशी जैन समेत अन्य युवा भी हैं। ये सभी लोग अपने जेब खर्च से गरीब बस्तियों में जाकर पिछले 4 साल से 10 साल तक के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ये लोग गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। साथ ही बच्चे और उनके पालक को स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। जिससे ये बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके। ये युवा बस्तियों में करीब 4 साल से बच्चों को पढ़ाने के किए पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः आज से शिव नवरात्रि शुरूः महाशिवरात्रि तक ‘महाकाल’ को हल्दी-चंदन का लेप लगाकर होगा श्रृंगार, हर दिन दूल्हे की तरह होंगे तैयार

मानवता की पाठशाला में युवाओं के साथ-साथ गृहणी महिलाए भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। समय निकाल कर इन बस्तियों में बच्चों के लिए मानवता की पाठशाला को लगाया जा रहा है। इस पाठशाला में बच्चे भी काफी खुश हैं और पढ़ने आ रहे हैं। युवा की इस पहल की लोग भी तारिफ कर रहे हैं।

टीम में ये लोग हैं शामिल 

  1. रानी जैन, ग्रहणी बीएससी

2. तिलक सिंह भदिरिया, सरकारी शिक्षक

3. छाया जामोर,स्टूडेंट बीएससी

4. मोनिका जैन, एमएससी और डीएड, पांच साल पढ़ाने का अनुभव

5. खुशी जैन, बीकॉम फर्स्ट इयर, पढ़ाने का अनुभव

इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus