रायपुर. पूरे प्रदेश में चुनावी माहोल धीरे-धीरे लोगों के दिलो जान में चढ़ता जा रहा है और इस बार खासकर वो युवा चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साहित है जो पहली बार वोटिंग करेंगे.

बलौदाबाजार के विभिन्न कॉलेजों में जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में मतदान को लेकर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने की पहल में काम किया जा रहा है. बलौदाबाजार में निर्वाचन-2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी की रंगोलिया बनाई जा रही है और जगह-जगह ये बैनर पोस्टर भी लगाए जा रहे है.

इसके अलावा कॉलेजों में छात्रों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है. ये शपथ न केवल छात्रों को नहीं बल्कि पुलिस कर्मियों को भी दिलाई जा रही है. इसके अलावा जिले में निर्वाचन से जोड़ने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दुपहिया वाहन की रैली निकालने के साथ पुलिस लाइन में EVM/VVPAT मशीन का प्रदर्शन भी किया गया,

जिसमें वोट करने के तरीके और पोलिंग बूथ के अंदर किन-किन नियमों का ध्यान किस प्रकार रखना है इसकी जानकारी दी जा रही है.