जशपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले भाजपा के दिग्गज नेता स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के लिए राज्य सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त नहीं दिए जाने से नाराज उनके छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव ने नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने आज अपने पिता कुमार साहब की प्रतिमा अनावरण और सौंदर्यीकरण के लिए 11 लाख रुपए खुद देने का ऐलान किया है.

युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने लेटर हेड से फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राज्य सरकार से मुझे अब कोई उम्मीद नहींं है. इसीलिए मैं स्वयं अपने पिता स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण और सौंदर्यीकरण के लिए 11 लाख की राशि देने का ऐलान करता हूँ. जिससे उनकी प्रतिमा का अनावरण अविलंब पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि स्व.दिलीप सिंह जूदेव किसी पार्टी विशेष के नेता होने के साथ-साथ जन-जन के नेता थे. कुमार साहब ने जशपुर जिले व छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जो योगदान दिया है. वह हमेशा स्मरणीय रहेगा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

युद्धवीर सिंह जूदेव ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के नाम लिखे पत्र में लिखा है कि भाजपा शासन काल में कुमार साहब की प्रतिमा स्थापना के लिए 43 लाख की राशि स्वीकृति हुई थी जिसकी पहली किस्त 23 लाख की राशि शासन ने भेजी, लेकिन दूसरी क़िस्त आज तक नहीं भेजी गई. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि क्षेत्रीय सांसद गोमती साय ने भी कई बार पत्र लिखकर व खुद जाकर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की. लेकिन आज तक शेष राशि नहीं भेजना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है, जो कि खेद का विषय है.

2013 में स्व. कुमार साहब के मौत के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिले के जशपुर और कुनकुरी में स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की आमद कद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी, लेकिन आज घोषणा के 7 साल पूरे होने के बाद कुनकुरी में तो प्रतिमा का अनावरण हो गया, लेकिन नगरीय प्रशासन मंत्री को बार-बार अवगत करवाने के बाद जशपुर में आज पर्यत्न अनावरण नहीं हो पाना कहीं न कहीं सोचनीय विषय है.