रायपुर- टीम इंडिया ने कटक टी-20 मैच में श्रीलंका को 93 रन के बड़े अंतर से हराया, तो इसमें युजवेंन्द्र चहल का बड़ा योगदान रहा, चहल मैच में मैन ऑफ द मैच बने, इस युवा खिलाड़ी ने मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। और इसके साथ ही चहल ने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो इस साल टी-20 क्रिकेट में कोई नहीं कर सका है। दरअसल युजवेंन्द्र चहल साल 2017 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मौजूदा साल युजवेंन्द्र चहल ने अबतक 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, इस साल चहल ने एक ही मुकाबले में 6 विकेट लेकर अपना बेस्ट भी बनाया।
साल 2017 में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल के बाद अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, इस खिलाड़ी ने भी इस साल 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
चहल का ये कारनामा उनके बेहतरीन खेल को दिखाता है, वैसे भी इन दिनों चहल और कुलदीप की युवा फिरकी जोड़ी सेलेक्टर्स की पहली पसंद बनी हुई है और दोनों ही खिलाड़ी लगातार दमदार खेल दिखा रहे हैं।
27 साल के युजवेंन्द्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से दमदार खेल दिखाकर लोगों की नजरों में आए। घरेलू क्रिकेट में भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का दिल जीता और जब टीम इंडिया में मौका मिला तो ऐसा शानदार खेल दिखाया कि सेलेक्टर्स भी उन्हें टीम से बाहर ना रख पाने के लिए मजबूर हैं। आर अश्विन और जडेजा की जोड़ी के रहते किसी दूसरे स्पिनर को टीम में जगह बनाना इतना आसान नहीं था। लेकिन ये युजवेंन्द्र चहल की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि वो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए और टीम से खेलते हुए लगातार बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
युजवेंन्द्र चहल ने टीम इंडिया से अभी 17 वनडे मैच खेले हैं और 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। तो वहीं बात टी-20 क्रिकेट की करें तो 13 टी-20 में अबतक 22 विकेट ले चुके हैं। चहल ने अपने करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे दौरे से की, 11 जून साल 2016 को चहल ने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल वनडे मैच जिम्बाब्वे से खेला। तो वहीं 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के ही खिलाफ टी-20 क्रिकेट में भी टीम इंडिया से डेब्यू किया।