सुशील सलाम,कांकेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर युवक कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. भागवत के इस बयान के विरोध में बुधवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

युवक कांग्रेस का आरोप है कि संघ प्रमुख सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं. आपत्तिजनक बयान से भारतीय सेना का अपमान हुआ है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारतीय सेना दिन रात, चाहे गर्मी हो या बरसात हमारे देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. मोहन भागवत को इसके लिए भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए.

युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने कहा कि आए दिन सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी हो रही है. सुजान सैनिक कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारत के पांच जवान शहीद हो गए और मोहन भागवत कह रहे हैं कि सेना लड़ने के लिए छह महीने में तैयार होती है, जबकि संघ का स्वयंसेवक तीन दिन में लाहौर पर भारत का झंडा फहरा सकता है. संघ नेता का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे सेना की छवि को आघात पहुंचा है. देश की सेना को कम करके आंकना आपत्तिजनक है.

पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुतला दहन करने से रोकने के लिए घड़ी चौक पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के पास नारेबाजी की गई और पुतले को आग लगा दी. इस दौरान काफी संख्या में युवक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें.