स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ियों की चर्चा हो और युवराज सिंह की चर्चा ना हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। भले ही युवी मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उनके खेल के बारे में हर कोई जानता है। वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी तो उसमें युवराज सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने, टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवी ने 6 गेंद में 6 सिक्सर लगा दिया। क्रिकेट की कई बड़ी ट्रॉफियां युवी ने अपने शानदार खेल से दिलाई। और अब युवी ने अपने क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में खुद खुलासा किया है।
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने कहा है कि साल 2019 तक वो क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे वो खेलते रहेंगे, और उसके बाद संन्यास पर फैसला करेंगे। युवराज सिंह ने आगे कहा कि आईपीएल का सीजन-11 उनके लिए बहुत खास है। क्योंकि उसमें शानदार प्रदर्शन कर वो एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए दावेदारी कर सकते हैं। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद वर्ल्ड कप 2019 में खेलने का उनका दावा पुख्ता होगा। और इसीलिए वो आईपीएल में बेहतर खेल दिखाना चाहते हैं।
युवी ने कहा कि मैं आईपीएल सीजन-11 में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं, क्योंकि इससे ही 2019 तक खेलने की दिशा तय होगी। मैं 2019 तक खेलना चाहता हू्ं उसके बाद आगे के लिए फैसला करुंगा।

इस बात का रहेगा मलाल
युवी काफी विस्तार से बात कर रहे थे युवी ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि वो इंडियन टेस्ट टीम में अपनी सीट पक्की नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआत में पहले उन्हें 6-7 साल मौके नहीं मिले। क्योंकि उस समय टेस्ट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी थे और जब उन्हें मौके मिलने शुरू हुए तो कैंसर हो गया, इस बात का मलाल हमेशा रहेगा। लेकिन हर चीज आपके हाथ में नहीं होती है।

मौजूदा टीम की तारीफ
युवराज सिंह ने विराट कोहली की कप्तानी वाली मौजूदा टीम इंडिया की खुलकर तारीफ की, और कहा टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की, और कोहली ने मोर्चे से अगुवाई की, स्पिनर्स का शानदार प्रदर्शन रहा खासकर युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव का, विदेशी सरजमीं पर तीन सीरीज खेलना और उसमें दो जीतना शानदार रहा।

युवराज का क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि युवराज सिंह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। भले ही युवी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इनके खेल का हर कोई कायल है। आईपीएल में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं। आईपीएल के सीजन-11 में युवी को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है।
वनडे- 304 मैच में 36.55 की औसत से 8701 रन, 14 शतक, 111 विकेट
टेस्ट- 40 टेस्ट मैच में, 33.92 की औसत से 1900 रन, 3 शतक, 9 विकेट
टी-20- 58 टी-20 मैच में 28.02 की औसत से 1177 रन, 8 अर्धशतक, 28 विकेट