Crime News: टेक स्टार्टअप जिलिंगो (Zilingo) के बार फिर सुर्खियों में है। कंपनी की फाउंडर और पूर्व सीईओ अंकिति बोस (Ankiti Bose) ने जिलिंगो के को-फाउंडर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पर उत्पीड़न और धोखा-धमकी देने का आरोप लगाया है। अंकिति बोस की शिकायत पर पुलिस ने जिलिंगो के को-फाउंडर ध्रुव कपूर (Zilingo ex-CEO Ankiti Bose files FIR against co-founder Dhruv Kapoor) और पूर्व सीओओ आदि वैद्य (Aadi Vaidya) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, शादी समारोह से लौट रहे थे

सूत्रों के मुताबिक, Zilingo EX CEO अंकिती बोस ने कंपनी के जिन दो एग्जिक्यूटिव्स के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई है। उनमें पहले जिलिंगो के को-फाउंडर ध्रुव कपूर हैं और दूसरे पूर्व सीओओ आदि वैद्य हैं।

IIT-JEE Mains Result: आईआईटी-जेईई मेन्स का परिणाम जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर, थर्ड जेंडर भूमिका साहा ने 56 पर्सेंटाइल हासिल किया, देखें टॉपर की पूरी लिस्ट

अंकिति के द्वारा पुलिस में छह पन्नों की जो शिकायत दी गई है, उसमें उन्होंने दोनों पर फाइनेंशियल बेनेफिट्स हासिल करने के लिए उन्हें और जिलिंगो के इन्वेस्टर्स को गुमराह करके नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी छह पन्नों की शिकायत दोनों पर धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी से लेकर यौन उत्पीड़न तक के आरोप लगाए हैं।

PM MODI की स्पीच के खिलाफ चुनाव आयोग ने शुरू की जांच, मुस्लिमों पर पीएम ने दिया था बयान

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ RBI की बड़ी कार्रवाई, नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने और ऑनलाइन कस्टमर बनाने पर लगाई रोक

ध्रुव कपूर के साथ मिलकर 2015 में की थी कंपनी की स्थापना

बता दें कि अंकिति बोस और ध्रुव कपूर ने मिलकर साल 2015 में जिलिंगो की स्थापना की थी। साल 2019 तक आते-आते कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये हो गई थी। साल 2022 में कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के बाद अंकिति बोस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कंपनी की ओर से कहा गया था कि Ankiti Bose ने बिना किसी अप्रूवल और मैनेजमेंट के परमिशन के अपनी सैलरी में 10 गुना इजाफा किया था और अकाउंटस में भी धोखाधड़ी की थी।

Nitin Gadkari: चुनावी भाषण देते समय मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े नितिन गडकरी, थम गई थी सबकी सांसे