Zydus Pharma Deal: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Zydus Lifesciences Ltd अचानक चर्चा में है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में स्टॉक में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. दिलचस्प बात यह है कि यह तेजी किसी सामान्य बाजार मूवमेंट की वजह से नहीं, बल्कि कंपनी की एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के ऐलान के बाद आई.

Also Read This: उछाल के बाद बिगड़ा बाजार का मूड: सेंसेक्स-निफ्टी लाल, क्या मुनाफावसूली लौटी मायूसी?

Zydus Pharma Deal
Zydus Pharma Deal

Zydus की डच कंपनी से बड़ी डील (Zydus Pharma Deal)

कंपनी की सहायक इकाई Zydus Lifesciences Global FZE ने नीदरलैंड की Synthon BV के साथ एक विशेष करार किया है. इस डील के तहत Zydus को अमेरिका में Ozanimod Capsules (Zeposia का जेनेरिक वर्जन) बेचने का अधिकार मिलेगा. यह दवा Relapsing Multiple Sclerosis (MS) और Ulcerative Colitis (UC) जैसे गंभीर रोगों के इलाज में काम आती है.

Also Read This: 50% टैरिफ का झटका: अंबानी से अडानी तक, भारतीय दिग्गजों की बढ़ी टेंशन, क्या बदल जाएगा कॉरपोरेट साम्राज्य का खेल?

समझौते के अनुसार (Zydus Pharma Deal)

  • Synthon अमेरिकी रेग्युलेटर से मंजूरी और उत्पादन की जिम्मेदारी संभालेगी.
  • Zydus अमेरिका में दवा की बिक्री और वितरण देखेगा.

यानी यह साझेदारी Zydus के जेनेरिक दवाओं के पोर्टफोलियो को अमेरिकी बाजार में और मजबूत करने वाला कदम साबित होगी.

क्यों है यह डील खास? (Zydus Pharma Deal)

  • Synthon ने इस प्रोडक्ट के लिए पहले ही अमेरिकी FDA से अस्थायी अनुमति हासिल कर ली है.
  • लॉन्च के बाद Zydus को 180 दिन की साझा एक्सक्लूसिविटी मिलेगी.
  • इसका मतलब है कि शुरुआती छह महीने तक बाजार में यह दवा सीमित प्रतिस्पर्धा के साथ उपलब्ध होगी.
  • फार्मा बिजनेस के लिहाज से यह एक हाई-वैल्यू अवसर है.

गौरतलब है कि Zeposia ब्रांड को फिलहाल Bristol Myers Squibb बेच रही है.

Also Read This: Swiggy और Eternal स्टॉक्स में बड़ा खेल? Motilal Oswal ने दी चौंकाने वाली राय

निवेशकों के लिए बड़ी खबर – LIC भी है हिस्सेदार

Zydus में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की भी मजबूत हिस्सेदारी है.
जून 2025 तक LIC के पास 46,519,457 शेयर यानी 4.62% स्टेक है.
साझेदारी की इस खबर ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत कर दिया है.

कंपनी की रणनीति (Zydus Pharma Deal)

Zydus Pharmaceuticals (USA) के अध्यक्ष और CEO पुनीत पटेल ने साफ कहा कि यह डील न सिर्फ अमेरिकी बाजार में कंपनी की मौजूदगी को मजबूत करेगी, बल्कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक जरूरी दवाएं पहुँचाने के मिशन को भी तेज करेगी.

कुल मिलाकर, LIC की हिस्सेदारी और Synthon के साथ साझेदारी, दोनों ही कारणों से Zydus अब निवेशकों और बाजार विश्लेषकों की नज़र में हॉट स्टॉक बन चुका है.

Also Read This: IPO को मिला 124 गुना सब्सक्रिप्शन, लेकिन GMP में गिरावट, क्या लिस्टिंग पर होगा बड़ा सरप्राइज?