रायपुर। केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश के साथ ही सूबे से भी मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. कई शहरों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री जुटाई जा रही है. छत्तीसगढ़ सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा ने भी बाढ़ राहत कोष में 1 माह का वेतन दान दे दिया है.
मूंदड़ा ने विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों से भी 1 दिन का वेतन देने की अपील की है. छगन मूंदड़ा ने न सिर्फ अपना 1 माह का वेतन केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया है बल्कि उन्होंने राज्य के उन तमाम अधिकारियों और लोगों के सामने एक उदाहरण भी पेश किया है कि आपदा में घिरे लोगों की मदद करना हर व्यक्ति का दायित्व है.
आपको बता दें कि बाढ़ ने केरल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं बड़ी संख्या में लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है. केरल में आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद देश भर में मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही विदेशों ने भी मदद के लिए पेशकश की है.