रायपुर. बहुचर्चित तोंगपाल हत्याकांड मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर और जेएनयू की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद समेत 5 आरोपियों को सुकमा पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. गौरतलब है कि 4 नंबबर 2016 को सुकमा जिले के तोंगपाल के सौतनार नामापारा गांव के आदिवासी ग्रामीण शामनाथ बघेल की हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में नवम्बर 2016 में नंदनी सुंदर सहित अन्य 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए मर्डर सहित कुछ अन्य मामलों में सुकमा के तोंगपाल में एफआईआर दर्ज किया गया था. इन पर नक्सलियों का समर्थन करने के लिए ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगाया था. बस्तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्लूरी के थे तब उन पर भी इस घटना को लेकर कई सवाल उठे थे.

बता दें कि मृतक शामनाथ बघेल पिछले काफी समय से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. पत्नी ने बताया था कि उनके पति को नक्सलियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थी. शामनाथ बघेल की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर, जेएनयू प्रोफेसर अर्चना प्रसाद, सीपीआई(एम) नेता संजय परते और विनीत तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.